श्रीदेवी की फ‍िल्म, बोनी कपूर ने दांव लगाया सबकुछ, पहली पत्नी ने मांगी मन्नत, मगर...

4 OCT 2023

Credit: Instagram/Twitter

बोनी कपूर ने द न्यू इंडियन को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने की मौत का सच तो बताया ही साथ ही उन्होंने अपने रिश्तों पर भी बात की. 

कैंसर से हुआ था बोनी की पहली पत्नी का निधन

बोनी ने अपनी पहली पत्नी मोना का भी जिक्र किया और बताया कि वो उनसे कभी कुछ नहीं छुपाते थे. हमेशा सच ही कहा है. उनके बीच रिश्ते काफी सुलझे हुए थे. 

बोनी ने इसी के साथ बताया कि मोना कितनी अच्छी इंसान थीं. उन्होंने फिल्म मेकर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी की फिल्म को हिट कराने के लिए मन्नत मांगी थी. 

हालांकि फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा बॉक्स ऑफिस फर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन मोना ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था. वो नंगे पैर मंदिर गई थीं. 

बोनी बोले- वो फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी कि जो पैसे मेरे पास थे, वो तो क्या जो मैंने मार्केट से उधार लिए थे वो भी डूब गए थे. 

मैं कर्ज में डूब गया था लेकिन मेरी पहली पत्नी मोना मेरे साथ खड़ी रही थी. वो नंगे पैर पैदल चल कर सिद्धिविनायक मंदिर गई थी, मन्नत मांगने. 

मेरे भाई भी मेरे साथ खड़े रहे थे. मैं उन दिनों बहुत कर्ज में डूब गया था. फिर भी मैंने कभी कर्ज देने वालों को इग्नोर नहीं किया. मैंने हमेशा उनसे कॉन्टैक्ट किया.  

बोनी ने बताया कि इस कर्ज को उतारने के लिए उन्हें कई प्रॉपर्टीज तक बेचनी पड़ी थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने का उनपर गहरा असर पड़ा था. 

फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा 1993 में रिलीज हुई थी. इसमें बोनी की दूसरी पत्नी श्रीदेवी और भाई अनिल कपूर लीड रोल्स में थे. उस वक्त इस फिल्म पर लगभग 9 करोड़ खर्चे गए थे.