बिना शादी किए प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी, बनीं जाह्नवी की मां? सालों बाद बोनी ने खोला राज

3 OCT 2023

Credit: Instagram

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का जन्म उनकी शादी से पहले हुआ या बाद में? सालों बाद फिल्ममेकर ने इस सवाल का जवाब दिया है. 

बोनी ने किया बड़ा खुलासा

Credit: Instagram

यूट्यूबर रोहन दुआ संग बातचीत में बोनी ने श्रीदेवी की मौत की असली वजह बताई. साथ ही जाह्नवी के जन्म को लेकर उड़ी अफवाहों को भी क्लियर किया.

फिल्ममेकर ने कहा 1996 में शिरडी में मेरी और श्रीदेवी की शादी हुई थी. महीनों बाद जनवरी में उन्होंने शादी पब्लिक की थी. उस वक्त तक श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी दिखने लगी थी.

बोनी कहते हैं- श्रीदेवी संग मेरी दूसरी शादी शिरडी में 2 जून 1996 को हुई थी. हमने शादी के वचन लिए और एक रात शिरडी में गुजारी.

जनवरी में श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी दिखने लगी थी, तब हमारे पास कोई चॉइस नहीं थी, इसलिए हमने पब्लिकली जनवरी 1997 में फिर से शादी रचाई.

मालूम हों, बोनी-श्रीदेवी की दो बेटियां हैं- जाह्नवी और खुशी.श्रीदेवी संग बोनी की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले उनकी वेडिंग सुनीता संग हुई थी.

फरवरी 2018 में दुबई में होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. फिल्ममेकर ने बताया कि क्रैश डाइट ने श्रीदेवी की जान ली थी.

श्रीदेवी का अलविदा कह जाना कपूर परिवार के लिए ये बड़ा सदमा था. श्रीदेवी की याद में आज भी बोनी की आंखें नम हो जाती हैं.