IIFA में बोनी कपूर ने पकड़ा एक्ट्रेस का हाथ, साथ दिए पोज, ट्रोल्स बोले- तीसरी शादी करोगे?

11 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बोनी कपूर बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर हैं. श्रीदेवी के पति और जाह्नवी-खुशी कपूर के पिता बोनी अब सुर्खियों में आ गई हैं. कारण हैं करिश्मा तन्ना. 

बोनी कपूर हुए ट्रोल

हाल ही में जयपुर में हुए IIFA अवॉर्ड्स में बोनी कपूर को देखा गया था. यहां ग्रीन कारपेट पर बोनी को एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना संग पोज करते हुए देखा गया.

इवेंट में बोनी ने करिश्मा की कमर पर हाथ रख पोज किया. साथ ही वो उनका हाथ पकड़कर जगह बदलते भी दिखे. इसके अलावा प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस के ग्लैमर पर कमेंट भी किया.

बोनी कपूर ने कहा, 'इनकी शैडो में मैं भी ठीक दिख रहा हूं न? इनका ग्लैमर मुझपर छलक रहा है कि नहीं?' बोनी की बातें सुनकर करिश्मा तन्ना मुस्कुराने लगीं. 

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका कुछ अलग ही मतलब निकाल लिया है. यूजर्स ने बोनी कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि प्रोड्यूसर ज्यादा ही 'फ्रैंक' हो रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'इस आदमी पर भरोसा मत करो प्लीज.' दूसरे ने लिखा, 'क्या बोनी तीसरी शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वो ये नई एक्ट्रेसेज के साथ ऐसे फ्लर्ट करते हैं, उनकी कमर छूते हैं. ये दिखाता है कि वो सही नहीं.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो खबर है कि बोनी कपूर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो छोटी बेटी खुशी कपूर संग फिल्म करने जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि ये 'मॉम 2' होगी.