मां के निधन से दर्द में बोनी कपूर, शेयर की इमोशनल पोस्ट, रो पड़ीं अनन्या पांडे, Video

3 May 2025

Credit: Instagram

अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. बीते दिन 2 मई को निर्मल ने 90 की उम्र में अंतिम सांस ली. 

कपूर परिवार में गम का माहौल

निर्मल कपूर के निधन से पूरा कपूर परिवार सदमे में हैं. हर किसी का दिल भारी है और आंखें नम हैं.

मां के निधन से बोनी कपूर का भी दिल टूट गया है. वो गहरे दर्द में हैं. मां की याद में बोनी कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

बोनी कपूर ने पोस्ट में लिखा- मां का 2 मई, 2025 को अपने प्यारे परिवार के बीच शांतिपूर्वक निधन हो गया. उन्होंने एक खुशहाल जिंदगी जी. 

अपने पीछे चार बच्चे, प्यारी बहुएं, एक केयर करने वाला दामाद, 11 पोते-पोतियां, चार परपोते-परपोतियां और जीवन भर की अनमोल यादें छोड़ गई हैं.

उनकी उदार भावना और प्यार ने उन सभी को छुआ जो उन्हें जानते थे. वो हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी और हमेशा ही याद आएंगी. कैप्शन में बोनी कपूर ने लिखा- मां...साथ ही उदास होने वाली इमोजी भी बनाई. 

बता दें कि निर्मल कपूर के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल है. बीती रात कई सेलेब्स निर्मल कपूर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

अनन्या पांडे भी मुश्किल वक्त में अपनी खास दोस्त शनाया कपूर को सपोर्ट करने पहुंचीं. मगर निर्मल कपूर को अंतिम श्रद्धांजलि देने से पहले अनन्या पांडे सेट पर काफी इमोशनल होती दिखाई दीं.

सोशल मीडिया पर अनन्या का सेट से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए दिखाई दे रही हैं. अनन्या अपने आंसू पोंछती नजर आईं.

अनिल कपूर के घर जाने से पहले अनन्या को इमोशनल होता देख माना जा रहा है कि उन्हें निर्मल कपूर के निधन से गहरा दुख पहुंचा है, क्योंकि शनाया कपूर, अनन्या की बचपन की दोस्त हैं.

शनाया की दादी और उनके परिवार के साथ अनन्या भी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. वो उनके परिवार की तरह हैं. 

अनन्या के अलावा सुहाना खान, वेदांग रैना, ओरी, रानी मुखर्जी, करण जौहर समेत कई सितारे बीती रात निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.