कर्ज में डूबा परिवार, सर्वेंट क्वाटर में रहने के आए दिन, ऐसे करोड़पति बना ये डायरेक्टर

16 April 2024

Credit: Social Media

फिल्ममेकर बोनी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनकी नेटवर्थ आज करोड़ों में है.

बोनी कपूर ने याद किए मुश्किल दिन

लेकिन बोनी कपूर के परिवार को शुरुआती दिनों में काफी आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बोनी कपूर ने परिवार के मुश्किल दिनों पर बात की है. 

श्वेता तिवारी 

Galatta Plus संग बातचीत में बोनी कपूर ने कहा- मेरे पिता सुरिंदर कपूर को पृथ्वीराज कपूर मुंबई लेकर आए थे. मेरे दादा जी ने मेरे पिता को पृथ्वीराज जी को सौंप दिया था.

श्वेता तिवारी 

...क्योंकि मेरे पिता कम से कम 10-12 नौकरी छोड़ चुके थे. उन्हें नौकरी से इसलिए निकाला जाता था, क्योंकि वो वर्कर्स के हक के लिए आवाज उठाते थे. 

श्वेता तिवारी 

बोनी कपूर ने ये भी बताया कि उनके पिता शादी के बाद राज कपूर के आउट हाउस में रहते थे, जो घर के नौकरों और ड्राइवर्स के लिए बनाया गया था. 

श्वेता तिवारी 

बोनी कपूर के पिता सुरिंदर कपूर ने फिर साल 1958 से प्रोड्यूसर के तौर पर करियर शुरू किया. उन्होंने फरिश्ता, शहजादा समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन उनके परिवार के लिए सबसे चैलेंजिंग टाइम तब आया जब प्रोडक्शन के वक्त उनके पिता की एक फिल्म के डायरेक्टर की मौत हो गई थी. 

श्वेता तिवारी 

इसके बाद से उनकी आर्थिक तंगी बिगड़ती गई. बोनी बोले- मेरे पिता कर्ज में डूब गए थे. उनकी स्थिति काफी खराब थी.

श्वेता तिवारी 

बोनी कपूर ने आगे कहा- जब मेरी दादी का निधन हुआ, तब मैंने और अनिल ने फैसला किया कि वो एक्टिंग करेंगे और मैं प्रोडक्शन संभालूंगा. मेरे पिता को हार्ट प्रॉब्लम थी, इसलिए हम उन्हें स्ट्रेस नहीं देना चाहते थे.

श्वेता तिवारी 

 इतनी मुश्किलों के बीच बोनी कपूर और अनिल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेसफुल करियर बनाया, जो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.

श्वेता तिवारी 

बोनी कपूर ने अपने करियर में मिस्टर इंडिया, रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में प्रोड्यूस कीं. उनकी फिल्मों ने तगड़ी कमाई की और फिर उनके दिन बदल गए. 

श्वेता तिवारी 

आज कपूर खानदान का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. बोनी कपूर, अनिल कपूर की कमाई करोड़ों में है. हाल ही में बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मैदान रिलीज हुई है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं. 

श्वेता तिवारी