घर में इस हाल में बैठी थीं खुशी कपूर, पैप्स ने जूम कर दिखाया अंदर का नजारा, भड़के लोग

3 MAY 2025

Credit: Instagram

सेलेब्स को कैप्चर करना यूं तो पैप्स का एक अहम और जरूरी काम है. लेकिन कई बार सेलेब्स को अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैप्स लाइन क्रॉस कर देते हैं.

पैप्स की हरकत से हैरान खुशी

सोशल मीडिया पर खुशी कपूर का एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो खुशी की दादी निर्मल कपूर के निधन के बाद का है. 

खुशी घर में सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर मायूसी है. वो परिवार के दूसरे लोगों से बातचीत करती दिखीं. 

लेकिन तभी खुशी ने देखा कि कोई पैपराजी जूम करके उनके घर के अंदर का व्यू रिकॉर्ड कर रहा है. ये देखकर खुशी शॉक्ड रह गईं. 

वो अपने पास मौजूद परिवार के लोगों से इस बारे में हैरानी से बताती दिखीं. तभी फिर गार्ड ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी शॉक्ड और हैरान हैं. यूजर्स पैपराजी की इस हरकत पर भड़क रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- ऐसे समय में उनपर कैमरा जूम क्यों कर रहे हो? दूसरे यूजर ने लिखा- किसी के लिविंग रूम में जूम करना. क्या यह प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है? वैसे इस बारे में आपकी क्या राय है?

खुशी कपूर की बात करें तो दादी के निधन से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. दादी की अंतिम विदाई में वो काफी उदास नजर आईं.