बेस्टी की शादी में बॉयफ्रेंड संग थिरकीं कपूर खानदान की बेटी, ढोल पर झूमें दुल्हन के पिता 

10 December 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शादी का माहौल अपना जोर पकड़ रहा है. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रैंड शेन संग जल्द शादी करने वाली हैं.

आलिया-शेन की शादी

शादी की रस्मों और सभी फंक्शन में आलिया के सभी दोस्त शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर भी शामिल हुई हैं जो आलिया की शादी में खूब एन्जॉय कर रही हैं.

हाल ही में आलिया और शेन की शादी का एक और फंक्शन रखा गया था जहां सभी ने जमकर डांस किया. आलिया के पिता अनुराग भी अपनी बेटी की शादी में खूब नाचे.

इस मौके से एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें अनुराग ढोल-नगाड़े की धुन पर दिल खोलकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ दो और भी लोग शामिल थे जिनकी मौजूदगी काफी सुर्खियां बटोर रही है.

अनुराग के साथ खुशी कपूर और एक्टर वेदांग रैना नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वेदांग ने ग्रीन कलर के कपड़े पहने हुए हैं. दोनों इस पार्टी में एकसाथ मौजूद हैं और अपनी दोस्त की शादी के मौके पर नाच भी रहे हैं.

वेदांग और खुशी की डेटिंग की खबर काफी समय से चल रही है. दोनों कई मौकों पर एकसाथ दिखाई दिए हैं. वेदांग कुछ समय पहले खुशी की 'पजामा पार्टी' में भी शामिल थे जहां बोनी कपूर भी मौजूद थे.

हालांकि दोनों ने कभी एक-दूसरे को डेट करने वाली बातों पर कमेंट नहीं किया है. दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है. अब, दोनों का एक साथ डांस करना कई बातें कह कर रहा है.

वेदांग और खुशी ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू एक ही फिल्म 'द आर्चीज' से किया था. दोनों फिल्म के दौरान मिले और वहीं से ही इनकी डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया.