शादी के लिये पार की  हदें, श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी कपूर, बोले- मैं आज भी...

31 Mar 2024

Credit: Instagram

श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिये वो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनके बारे में बात करते हुए अब भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं.

रो पड़े बोनी कपूर 

Zoom को दिये इंटरव्यू में बोनी कपूर, श्रीदेवी के बारे में सोचते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए.

भरे हुए गले के साथ उन्होंने कहा- ये मेरे लिये मुश्किल फेज था. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता. ये मेरे लिये बहुत शॉकिंग रहा.

'मैं आज भी उन्हें हर दिन, हर एक पल और हर एक मिनट में याद करता हूं. ये चीज ऐसी नहीं है जिसे मेरे दिमाग से डिलीट किया जा सके.'

इतना कहने के बाद वो रो पड़े. उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी पत्नी मोना के साथ काफी ईमानदार था. उसे मेरे और श्रीदेवी के बारे में पता था.'

'शादी से पहले श्री, मोना के साथ उसी घर में रही थी. मैंने अपनी हदें पार करके श्रीदेवी से शादी की थी.'

'मोना के लिए मुझे बुरा भी लगा था. मुझे बहुत कुछ फेस भी करना पड़ा, लेकिन मैं श्री के साथ रहा. हमारा प्यार हमें एक-दूसरे से अलग नहीं कर सका.'