31 Mar 2024
Credit: Instagram
बोनी कपूर उन सेलेब्स में आते हैं जो हमेशा ही दिल खोल कर बात करते दिखते हैं. Zoom को दिये इंटरव्यू में उन्होंने फैमिली और करियर को लेकर बहुत सारी बातें शेयर कीं.
उन्होंने श्रेदेवी संग शादी को लेकर वो सच बताया जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हैं. दूसरी शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं अपनी पहली पत्नी के साथ ईमानदार था.
'शादी से पहले श्री, मोना के साथ घर पर भी रही थी. उस समय मेरी मां ने श्री को हाथ में थाली थमाकर कहा कि बोनी को राखी बांधों. उन लोगों को पता था कि मेरी फीलिंग्स क्या है उसके लिए.'
'पर मैंने कहा थाली रख दो. तुम्हे कुछ करने की जरुरत नहीं है. मोना को मेरे और श्री के बारे में सब पता था, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था. क्योंकि हम प्यार करते थे.'
'मैंने शादी के लिए बहुत सारी मुश्किलें झेली. अपनी हदों के पार जाकर उसे अपना बनाया. तब अर्जुन और अंशुला बच्चे थे, उन्हें नहीं बता सकता था कि मैंने क्या और क्यों किया है.'
'अर्जुन-अंशुला मुझसे काफी समय तक गुस्सा भी रहे. अर्जुन बात नहीं करता था मुझसे. पर मैंने उन्हें उनका टाइम दिया. मैंने कहा कि इनका गुस्सा जायज है.'
'मैंने उनकी मां के साथ जो किया है. उसके बाद इनका ऐसा रिएक्शन बनता है. पर कहते हैं ना किसी भी रिश्ते को बनाने के लिए बहुत झेलना होता है, मैंने अर्जुन का गुस्सा झेला.'
'आज हमारा रिश्ता बेहतर है. मैं श्री को कभी नहीं भूल सकता. वो हर दिन, हर पल और हर घंटे मुझे याद आती हैं. उनकी यादों को मेरे दिमाग से नहीं निकाला जा सकता.'