भाई अनिल कपूर संग हुई बोनी की लड़ाई, परिवार में पड़ी फूट? प्रोड्यूसर ने बताया सच

3 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

प्रोड्यूसर बोनी कपूर जल्द अपनी फिल्म 'मैदान' लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से था.

अनिल-बोनी में हुई अनबन?

इस बीच बोनी कपूर ने अपनी नई फिल्म 'नो एंट्री 2' का ऐलान किया. इसमें उन्होंने अपने बेटे अर्जुन कपूर के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को कास्ट किया है.

ये साल 2005 में आई फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल है. पहली फिल्म में सलमान खान, बिपाशा बसु और फरदीन खान के साथ अनिल कपूर ने काम किया था.

एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा था कि भाई अनिल कपूर को उन्होंने 'नो एंट्री 2' में नहीं लिया है और इस बात से वो नाराज हैं. ऐसे में दोनों के बीच अनबन की अफवाहें फैलने लगी थीं.

अब बोनी ने खुद सामने आकर इसपर बात की है. उनका कहना है कि मजाक में कही गई उनकी बात का बतंगड़ बनाया गया है. अनिल कपूर काफी बिजी स्टार हैं और उनसे नाराज नहीं हैं.

बोनी कपूर ने कहा, 'मैं शॉक में हूं कि मेरी मजाक में कही बात को इतना बड़ा बना दिया गया. जो फिल्म में बनाने जा रहा हूं उसमें अनिल और सलमान दोनों नहीं हैं, क्योंकि वो बहुत बिजी स्टार्स हैं.'

'तो मैंने इस फिल्म को उनके साथ बनाने के बजाए यंग जनरेशन के साथ बनाना सही समझा. ये सोचना कि वो दोनों सीक्वल फिल्म का हिस्सा न होने पर मुझसे नाराज होंगे बहुत फालतू बात है.'

बोनी ने आगे कहा कि अनिल कपूर अपने करियर की पीक पर हैं. उनके पास अगले दो साल तक कोई डेट नहीं है. अगर अनिल तक उनकी बात का गलत मतलब पहुंचा है तो वो अपने भाई से बात करेंगे.

बोनी कपूर ने ये भी कहा कि अनिल कपूर और वो फिल्म इंडस्ट्री में ही बड़े हुए हैं. उन्होंने मुश्किल वक्त में एक दूसरा का साथ दिया है. ये बात आगे भी बरकरार रहेगी.