26 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने अपनी इमोशनल वीडियो शेयर की है. इसमें उन्हें मुंबई में कोलाबा स्थित ताज पैलेस होटल में देखा जा सकता है.
बोमन ईरानी वीडियो में बता रहे हैं कि इसी होटल से उनकी मुंबई की जर्नी शुरू हुई थी. होटल के ग्रैंड हॉलवे में घूमते हुए उन्होंने पुराने दिनों को याद किया.
बोमन ने बताया कि 1979 में वो इसी होटल में काम किया करते थे. उन्होंने कई डिपार्टमेंट में काम किया, लेकिन ज्यादातर वो रूम सर्विस का हिस्सा थे, जिसका मतलब था कि वो इन हॉलवे से सबसे ज्यादा गुजरते थे.
ये वीडियो एक रूम सर्विस बॉय से बॉलीवुड के जाने माने एक्टर बनने तक कि बोमन ईरानी की सराहनीय जर्नी दिखाती है. इस वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने भी शेयर किया है.
बोमन कह रहे हैं, 'मैंने 1979 में यहां काम किया था. ये जगह मेरे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि मैंने इन पैसेज में सबसे ज्यादा वक्त बिताया है. मैं रूम सर्विस का काम करता था. ब्रेकफास्ट, चाय, कॉफी, ड्रिंक्स, फ्रूट बास्केट सब लेकर जाता था.'
एक्टर ने बताया कि उनके इस एक्सपीरिएंस के चलते उन्होंने शिष्टाचार, कड़ी मेहनत और नम्रता सीखी. उन्होंने कहा कि मैंने सीखा की कुछ भी आसानी से नहीं मिलता.
करियर की बात करें तो बोमन ईरानी ने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'हे बेबी', 'डंकी' , 'ऊंचाई' समेत कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बतौर डायरेक्टर 'द मेहता बॉयज' फिल्म भी बनाई है.