1 साल भी नहीं चली शादी, महीनों में टूटा इन सेलेब्स का रिश्ता, खूब हुई कंट्रोवर्सी

11 MAR

Credit: Instagram

सेलेब्स की शादी होना और टूटना आम बात है. लेकिन हैरानी तब होती है जब कुछ कपल्स का रिश्ता महज एक साल भी नहीं चल पाता.

1 साल में टूटी इनकी शादी

एक्ट्रेस अदिति शर्मा की शादी महज 4 महीने में टूट गई है. पति संग उनका तलाक होने वाला है. अदिति के तलाक ने सबको चौंका दिया है.

क्योंकि उन्होंने अपनी शादी को छिपाकर रखा था. पिछले साल नवंबर में गुपचुप शादी की और मार्च में उनका टूट गया है. पुलिस की भी मामले में एंट्री हो गई है.

पति ने अदिति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का आरोप लगाया है. वैसे अदिति पहली सेलेब्रिटी नहीं हैं जिनकी शादी 1 साल भी नहीं टिकी.

पुलकित सम्राट ने श्वेता रोहिरा से नवंबर 2014 में शादी की थी. लेकिन 1 साल के अंदर उनका तलाक हो गया. एक्टर ने कृति खरबंदा से दूसरी शादी की है.

करण सिंह ग्रोवर ने पहली शादी श्रद्धा निगम संग की थी. उनकी शादी 10 महीने में टूट गई थी. इसके बाद उनकी जिंदगी में जेनिफर विंगेट आईं. बिपाशा बसु संग उन्होंने तीसरी शादी की है.

सारा खान ने बिग बॉस हाउस में बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट संग निकाह किया था. लेकिन महज 2 महीने में वे अलग हो गए थे.

मंदाना करीमी ने 2017 में गौरव गुप्ता संग शादी की थी. 6 महीने बाद रिश्ते बिगड़े और दोनों अलग हुए. 4 साल बाद उनका तलाक फाइनल हुआ.