न उम्र, न मजहब...सेलेब्स ने प्यार में तोड़ी सभी दीवारें, बिता रहे हैप्पी लाइफ
सेलेब्स ने प्यार में तोड़ी सभी बंदिशें
कहते हैं सच्चा प्यार हर बंदिश को तोड़कर मुकाम पाता है. शोबिज इंडस्ट्री में कई कपल्स ने उम्र और मजहब की दीवार को तोड़ अपना प्यार पाया है.
चाहे वे किंग खान हो या मलाइका अरोड़ा... ये सेलेब्रिटी जोड़ी प्यार की मिसाल पेश करती हैं. सभी बंधनों को तोड़ आज ये कपल हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान के बीच मजहब की दीवार थी. अपनी स्वीटहार्ट गौरी को पाने के लिए शाहरुख ने काफी संघर्ष किया था.
गौरी खान के परिवार को किंग खान को काफी मनाना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि अंत में उनके प्यार की जीत हुई.
पॉपुलर कपल मलाइका और अर्जुन की उम्र में 12 साल का अंतर है. मलाइका एक्टर से बड़ी हैं. उनकी लव स्टोरी ट्रेंड में रहती है.
कपल का एज गैप डिफरेंस और मलाइका का तलाकशुदा होना कई बार उन्हें ट्रोलर्स का फेवरेट बना गया. पर इससे इतर कपल साथ में हैप्पी लाइफ जी रहा है.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का मेल शुरूआत में कईयों को बेमेल लगा था. निक उम्र में प्रियंका से छोटे हैं. दोनों में 10 साल का अंतर है.
निकयंका में कल्चरल डिफरेंस भी है. बावजूद इसके दोनों की जोड़ी में बेशुमार प्यार है. प्रियंका और निक दोनों एक-दूसरे के रंग में रंगे हैं.
57 साल के मिलिंद सोमन ने अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी रचाई. उम्र में बड़े फासले की वजह से अंकिता के पेरेंट्स इस रिश्ते के लिए पहले राजी नहीं थे.
पर दोनों का प्यार देख अंकिता के पेरेंट्स मान गए. आज मिलिंद-अंकिता साथ हैं. उनकी जोड़ी कपल गोल्स देती है.
दीपिका कक्कड़ तलाकशुदा थीं. उन्होंने अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम संग शादी रचाई. हिंदू-मुस्लिम विवाह की वजह से ये शादी लाइमलाइट में रही.
शादी के बाद दीपिका के इस्लाम अपनाने पर भी लोगों ने बवाल मचाया. पर ये विवाद कुछ वक्त का था. कपल साथ में खुश है और जल्द पेरेंट्स बनने वाला है.