तलाक के लिए इन सेलेब्स में हुई तू तू-मैं मैं, एक-दूजे की उड़ाई धज्जियां, शादी का बना मजाक

15 APR

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर इन दिनों राजीव सेन और चारु असोपा की पर्सनल लाइफ छाई हुई है. शादी टूटने के बाद उनके रिश्ते कड़वे हो चुके हैं.

सेलेब्स के तलाक पर हुई कंट्रोवर्सी

आए दिन मीडिया से बातचीत में वे एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हैं. बेटी से दूर होने पर राजीव ने कस्टडी के लिए कोर्ट में जाने का फैसला किया है.

राजीव-चारु से पहले भी इंडस्ट्री के कई कपल्स का तलाक मीडिया की सुर्खियों में रहा. करिश्मा कपूर और संजय कपूर भी इसमें शामिल रहे.

तलाक की अर्जी देने के बाद दोनों के बीच फाइनेंशियल सैटलमेंट को लेकर तल्खियां देखने को मिली थी. संजय का दावा था करिश्मा ने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए उनसे शादी की थी.

 वहीं करिश्मा का कहना था संजय और उनकी मां दहेज के लिए उन्हैं हैरेस कर रहे थे. एक्ट्रेस के पिता ने संजय को थर्ड क्लास आदमी बताया था. आखिर में 2016 में उनका तलाक सैटल हुआ.

दलजीत कौर की दो बार शादियां टूटीं. शालीन भनोट पर उन्होंने घरेलू हिंसा और दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया था. दूसरे पति निखिल ने एक्ट्रेस को चीट किया था.

दोनों ही शादियों में दलजीत को निराशा हाथ लगी थी. चाहे शालीन हो या निखिल, एक्स हसबैंड संग दलजीत का तलाक कंट्रोवर्सी में रहा था.

नंदिश संधू और रश्मि देसाई ने 2012 में लव मैरिज की थी. लेकिन ये रिश्ता टिका नहीं. तलाक के दौरान उन्होंने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे.

शादी टूटने की वजह रश्मि का ओवर पोजेसिव नेचर बताया गया. वहीं रश्मि का कहना था नंदिश ने उनके रिश्ते को बेहूदा बना दिया था. रिश्ते को अब्यूसिव कहा था.