जब शाहरुख ने गौरी से कहा- 'चलो बुर्का पहनो'

2nd November 2021  By: Sachin Dhar Dubey
Pic Credit: Instagram


शाहरुख खान आज मनोरंजन जगत का बड़ा नाम ही नहीं, बॉलीवुड की पहचान भी हैं. दमदार अभिनय के चलते देश में ही नहीं, विदेशो में भी शाहरुख के लाखों फैन हैं. 


02 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है. यह बॉलीवुड के रोमांस किंग का 56वां बर्थडे है, जिसे वह अपने परिवार और करीबियों के साथ सेलिब्रेट करने वाले हैं.

पिछला कुछ समय शाहरुख और उनके परिवार के लिए अच्छा नहीं रहा है. उनके बेटे आर्यन खान ड्रग केस के चलते जेल भी जाना पड़ा.

फिलहाल आर्यन की जमानत हो चुकी है, ऐसे में बर्थडे पर शाहरुख खान की टेंशन कम हो गई है.


आपको बता दें शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी हमेशा से ही सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रही है. हर कोई इनकी लव स्टोरी का मुरीद है.

शाहरुख और गौरी की शादी को 28 साल से ज्यादा का समय हो गया है. दोनों बॉलीवुड के आयडल कपल माने जाते हैं.

करियर के शुरुआती दौर की तरह शाहरुख के लिए अपना गौरी का प्यार पाना इतना आसान नहीं था.


शाहरुख खान को गौरी एक पार्टी में मिली थी जहां देखते ही किंग खान ने उन्हें पसंद कर लिया था.उस समय शाहरुख की उम्र महज 19 साल थी और गौरी 14 साल की थीं.

उस समय गौरी को शाहरुख में कोई रुचि नहीं थी, इसलिए उन्होंने शाहरुख को इग्नोर करना बेहतर समझा. हालांकि बाद में दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे.


शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गौरी से शादी के दौरान उन्होंने एक ऐसा मजाक किया था, जिससे सारे लोग डर गए थे.

उन्होंने शादी के बीच में ही गौरी से कहा, गौरी चलो उठो, बुर्का पहनो, नमाज पढ़ते हैं. ये सुनते ही गौरी पूरी फैमिली हैरान हो गई. सब एक-दूसरे की तरफ देखने लगे.


शाहरुख आगे कहते हैं सबको लगा, इसका धर्म बदल गया. मैंने सबसे कहा- देखिये आज से ये बुर्के में रहेगी. आज के बाद ये घर से बाहर नहीं निकलेगी. और इसका नाम हम आयशा कर देंगे.


शाहरुख कहते हैं, सबको हैरान-परेशान होते देख उनकी हंसी छूट गई, तब जाकर सबको पता चला वह मजाक कर रहे हैं.


बता दें, बॉलीवुड के इस पॉवर कपल को एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की.


कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और गौरी खान ने पहले कोर्ट मैरिज की थी.


इसके बाद 26 अगस्त, साल 1991 को दोनों का निकाह हुआ. 


फिर 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. इस तरह शाहरुख खान और गौरी को तीन बार शादी करनी पड़ी.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...