एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं.
रणवीर अपने कपड़ों और ओवर-द-टॉप स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
रणवीर पर मानो फिटनेस का खुमार छाया हुआ है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर किए हैं.
तस्वीरों में रणवीर जिम में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
रणवीर बॉक्सिंग पर भी हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं.
रणवीर बीते कुछ वक्त से लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.
रणवीर ने इससे पहले भी कई ऐसी तस्वीरें शेयर की थीं. उनकी शानदार बॉडी से फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं.
रणवीर की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फोटोज में वह जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं.
तस्वीरों में रणवीर ने अपने बालों को बांधा हुआ है. साथ ही उन्होंने डायमंड ईयररिंग और गले में लॉकेट स्टाइल एड कर रखा है.
तस्वीरों में रणवीर अपनी शानदार बॉडी और फिजीक भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. फैंस उनकी बॉडी और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कुछ वक्त पहले भी रणवीर ने 6 पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर की थीं.
रणवीर की मस्कुलर बॉडी देखकर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी.
इनमें से एक फोटो में रणवीर सिंह शावर के नीचे नहाते भी नजर आए.
फैंस रणवीर के इस नए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
मनीष मल्होत्रा ने फोटोज पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "उफ्फ... वाओ".
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं.
रणवीर ने नेटफ्लिक्स संग एक एक्शन पैक्ड एडवेंचर रियलिटी शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
रणवीर की दो फिल्में 'जयेश भाई जोरदार' और 'सर्कस' के रिलीज होने की संभावना है.
करण जौहर की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म में भी रणवीर, आलिया संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं.
जोया अख्तर के गैंगस्टर ड्रामा में भी रणवीर, कटरीना संग स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकते हैं.