2 March, 2022

कैंसर को हरा चुकी हैं ये बॉलीवुड हस्तियां

कैंसर की बीमारी बॉलीवुड के कई सितारों की जान ले चुकी है.

Pic credit: neetu54 instagram

ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे नायाब सितारों को हम इस बीमारी के चलते खो चुके हैं.

Pic credit: irrfan instagram

बॉलीवुड से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है.

Pic credit: mahimachaudhry1 instagram

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. 

Pic credit: mahimachaudhry1 instagram

 एक्ट्रेस को देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है.

Pic credit: mahimachaudhry1 instagram

बॉलीवुड में भी कई ऐसे सितारे हैं जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़े और लड़कर वापस भी आए हैं.

Pic credit: iamsonalibendre instagram

इन सितारों की लिस्ट में संजय दत्त, किरण खेर और अनुराग बसु का नाम शामिल है.

Pic credit: kirronkhermp instagram

मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवरियन कैंसर हुआ था. एक्ट्रेस कैंसर को हराकर फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी कर चुकी हैं.

Pic credit: m_koirala instagram

अनुराग बसु को साल 2004 में ब्लड कैंसर हुआ था. डॉक्टर्स ने तो उन्हें कहा था कि वो सिर्फ 3 या 4 महीने ही जी पाएंगे. आज वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Pic credit: anuragbasuofficial instagram

ऋतिक रोशन के पिता और एक्टर राकेश रोशन को भी कैंसर हुआ था.

Pic credit: rakesh_roshan9 instagram

सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से जूझ चुकी हैं. एक्ट्रेस को मेटास्टेटिस कैंसर था. 

Pic credit: iamsonalibendre instagram

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को भी ब्रेस्ट कैंसर था. 

Pic credit: tahirakashyap instagram

संजय दत्त को लंग कैंसर की शिकायत थी. उनकी खबर सुनते ही बॉलीवुड में हलचल मच गई थी. अब वो पूरी तरह ठीक हो गए हैं.

Pic credit: duttsanjay instagram

ग्लैमरस एक्ट्रेस लीजा रे भी कैंसर से जूझ चुकी हैं. फिलहाल वह कैंसर से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

Pic credi: lisaraniray instagram

किरण खेर कैंसर को हराकर फिर से फिल्मी पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं.

Pic credit: kirronkhermp instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More