इन बॉलीवुड स्टार्स के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री

PC:Instagram 15 Sept 2022

विक्की कौशल ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रोनिक्स और टेलीकम्यूकेशन में 2009 में ग्रैजुएशन की डिग्री ली है.

2014 में हीरोपंती से डेब्यू करने वाली कृति सेनन ने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है. 

प्यार का पंचनामा से करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आजकल भूल भुलैया 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं.

कार्तिक ने मुंबई के डीवाय पाटिल कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

तापसी पन्नू ने फिल्मों में आने से पहले  कम्प्यूटर साइंस में अपना ग्रैजुएशन दिल्ली के गुरू तेग बहादुर से कम्प्लीट किया था. 

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इंजीनियरिंग के टॉप छात्रों में से एक थे. 7वीं रैंक होल्डर सुशांत ने दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था.

लोगों के दिलों की धड़कन आर. माधवन डबल ग्रैजुएट हैं. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री कोल्हापुर के राजा राम कॉलेज से ली है. 

कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अमीषा पटेल ने अमेरिका से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. अमीषा ने गोल्ड मेडल भी जीता है.

सोनू सूद ने यशवंत राव चव्हाण कॉलेज नागपुर से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. वो रियल लाइफ में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

ओटीटी की दुनिया के जादूगर जितेंद्र कुमार भी इंजीनियर ही हैं. जीतू ने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है. 

पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितेश देशमुख ने आर्कीटेक्चर स्ट्रीम में कमला रहेजा कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.