मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: instagram 14th October 2021

 
  अपनी आखिरी फिल्म नहीं           देख पाए ये सितारे

राजेश खन्ना अपनी आखिरी फिल्म रियासत से पहले ही चल बसे थे. 18 जुलाई, 2012 को कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था.

2018 में आई फिल्म ज़ीरो में श्रीदेवी  कैमियो रोल में नजर आई थीं, लेकिन मूवी के रिलीज होने से पहले ही उनका निधन हो गया था.

स्मिता पाटिल अपने दौर में बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री मानी जाती थी. असमय मृत्यु की वजह से वे भी अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाई थीं.


दिव्या भारती की आखिरी फिल्म शतरंज सुपहिट साबित हुई थी, लेकिन इस सफलता को देखने से पहले ही वह चल बसी थीं.


अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म मुगल-ए-आजम देने के बाद मधुबाला का निधन हो गया था. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ज्वाला थी.


ओम पूरी की आखिरी फिल्म ट्यूबलाइट थी. इसके रिलीज होने से पहले ही वह इस दुनिया को छोड़कर जा चुके थे.

अभिनेता संजीव कुमार का 47 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उनकी फिल्म 'प्रोफेसर की पड़ोसन' उनके निधन के 8 साल बाद रिलीज हुई थी.


शम्मी कपूर आखिरी बार  फिल्म ’रॉकस्टार’में गेस्ट अपियरेंस में नजर आए थे, लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...