खेल और बॉलीवुड का कनेक्शन सिर्फ एक-दूसरे को एनकरेज करने भर का नहीं है.
फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे स्पोर्ट्स की दुनिया में नाम कमा चुके हैं.
आइए जानते हैं कौन से सितारे किस स्पोर्ट्स में हैं माहिर...
अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं. उन्होने बैंकॉक से मार्शल आर्ट सिखा है और 5 साल थाइलैंड में रहकर वे थाई बॉक्सिंग भी सीख चुके हैं. अक्षय माइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं.
नफीसा अली 1972 से लेकर 1974 तक नेशनल लेवल स्विमिंग चैंपियन थीं.
विद्युत जामवाल कलारीपयट्टु के माहिर खिलाड़ी हैं. कलारीपयट्टु एक भारतीय मार्शल आर्ट है जिसकी उत्पत्ति केरल में हुई थी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं खासकर बास्केटबॉल और रग्बी में. सिद्धार्थ दिल्ली हरीकेन्स रग्बी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
राहुल बोस वेस्टर्न इंडिया चैंपियनशिप के बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. वे रग्बी टीम के नेशनल लेवल प्लेयर भी रह चुके हैं.
जेनेलिया डिसूजा स्टेट लेवल एथलीट, स्प्रिंटर और नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं.
रणदीप हुड्डा पोलो और शो जंपिंग जैसे प्रोफेशनल स्पोर्ट्स के सक्रिय मेंबर हैं. उन्होंने दिल्ली में आयोजित इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.
मिलिंद सोमन ने 10 साल की उम्र में राज्य स्तर पर सीनियर लेवल में तैराकी कंपटीशन में भाग लिया था. 1984 में उन्होंने साउथ एशियन गेम्स में रजत पदक जीता था.
दीपिका पादुकोण बैडमिंटन खेलती थीं. उन्होंने नेशनल लेवल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधत्व भी किया था लेकिन मॉडलिंग के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स छोड़ दिया.
महेश मांजरेकर ने सचिन तेंदुलकर के कोच रामाकांत अचरेकर के अंडर क्रिकेट खेला है.