बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की लंबे समय से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.
हालांकि, आने वाले दिनों में वह दो धांसू फिल्मों के साथ वापसी करने वाले हैं.
Pic credit: tigerjackieshroffटाइगर की फिल्म 'हीरोपंती 2' इस साल ईद पर रिलीज हो सकती है. उन्होंने खुद एक फोटो शेयर कर इसकी ओर इशारा किया है.
Pic credit: tigerjackieshroffइस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अभिनय करते नजर आएंगे.
Pic credit: tarasutariaहीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ कुछ ऐसे एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे, जो दर्शकों को हैरान कर देंगे.
Pic credit: tigerjackieshroffटाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 और गणपत को लेकर भी चर्चा में हैं.
Pic credit: tigerjackieshroffफिलहाल गणपत की शूटिंग के लिए टाइगर इस समय यूके में हैं.
Pic credit: tigerjackieshroffगणपत में टाइगर के साथ कृति सेनन भी स्क्रीन शेयर करेंगी.
Pic credit: kritisanonहाल ही में टाइगर श्रॉफ माइनस 1 डिग्री टेम्प्रेचर में शर्टलेस दौड़ लगाते एक्शन मोड में नजर आए थे.
Video credit: tigerjackieshroffशर्टलैस रनिंग को लेकर वह काफी चर्चा में रहे और उनके फैन्स एवं सेलेब्स ने हिम्मत की दाद दी.
Pic credit: tigerjackieshroffवीडियो पर एली अवराम ने चौंकने वाली इमोजी के साथ लिखा 'ओके नेक्स्ट लेवल!', वहीं दिशा पाटनी ने भी 'LOL' लिखकर रिएक्ट किया है.