5 January 2022

एक्शन में टाइगर श्रॉफ, यूं दिखाई 'हीरोपंती'

Pic credit: tigerjackieshroff


बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की लंबे समय से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

Pic credit: tigerjackieshroff

हालांकि, आने वाले दिनों में वह दो धांसू फिल्मों के साथ वापसी करने वाले हैं. 

Pic credit: tigerjackieshroff

टाइगर की फिल्म 'हीरोपंती 2'  इस साल ईद पर रिलीज हो सकती है. उन्होंने खुद एक फोटो शेयर कर इसकी ओर इशारा किया है.

Pic credit: tigerjackieshroff

इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अभिनय करते नजर आएंगे.

Pic credit: tarasutaria

हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ कुछ ऐसे एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे, जो दर्शकों को हैरान कर देंगे.

Pic credit: tigerjackieshroff

टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 और गणपत को लेकर भी चर्चा में हैं. 

Pic credit: tigerjackieshroff

फिलहाल गणपत की शूटिंग के लिए टाइगर इस समय यूके में हैं.

Pic credit: tigerjackieshroff

गणपत में टाइगर के साथ कृति सेनन भी स्क्रीन शेयर करेंगी.

Pic credit: kritisanon

हाल ही में टाइगर श्रॉफ माइनस 1 डिग्री टेम्प्रेचर में शर्टलेस दौड़ लगाते एक्शन मोड में नजर आए थे.

Video credit: tigerjackieshroff

शर्टलैस रनिंग को लेकर वह काफी चर्चा में रहे और उनके फैन्स एवं सेलेब्स ने हिम्मत की दाद दी.

Pic credit: tigerjackieshroff

वीडियो पर  एली अवराम ने चौंकने वाली इमोजी के साथ लिखा 'ओके नेक्स्ट लेवल!', वहीं दिशा पाटनी ने भी 'LOL' लिखकर र‍िएक्ट किया है.

Pic credit: dishapatani
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More