मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: patralekhaa instagram 16 November 2021

राजकुमार राव की दुल्हन पत्रलेखा को जानते हैं आप? 

11 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को सात फेरे लिए. 

लाल जोड़े में दुल्हन बनीं पत्रलेखा, सफेद कुर्ता, लाल पगड़ी में दूल्हा बने राजकुमार की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.

दूल्हा बने राजकुमार, दुल्हन बनीं पत्रलेखा की शादी की तस्वीर सामने आते ही बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है. 

पत्रलेखा की चुनरी में राजकुमार राव के लिए बंगाली भाषा में स्पेशल नोट लिखा है, 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.'


पत्रलेखा, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. पत्रलेखा ने फिल्म 'सिटी लाइट्स' से अपना डेब्यू किया था. 

फिल्म में राजकुमार राव उनके साथ थे. निर्देशन हंसल मेहता ने किया था. 

पत्रलेखा का जन्म मेघालय के शिलॉन्ग में 20 फरवरी 1989 को हुआ था. 

उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उनकी मां एक गृहिणी हैं. पत्रलेखा के दो बहन-भाई हैं. बहन का नाम पर्णलेखा है और भाई का अग्निश पॉल है.

पत्रलेखा ने सिटी लाइट्स के अलावा लव गेम्स, नानू की जानू जैसी फिल्मों में काम किया है. 

इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव', 'चियर्स', 'बदनाम गली', 'फोर्बिडन लव', 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में भी काम किया हुआ है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...