जब पाकिस्तान से टकराया भारत, हुई बड़ी जंग, बॉलीवुड की इन फिल्मों में देख सकते हैं आप

7 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला अब भारत ने ले लिया है. 7 मई देर रात भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई.

बॉलीवुड की वॉर फिल्में

इससे पहले भी कई बार भारत और पाकिस्तान में जंग का माहौल बन चुका है और जंगें लड़ी भी जा चुकी हैं. इनकी कहानी हमने खबरों के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखी हैं.

जंग पर बनी फिल्मों में सबसे पहला नाम 'बॉर्डर' का आता है. भारत-पाक की 1971 में हुई जंग के बीच लोंगेवाला के युद्ध की असली कहानी इस फिल्म में दिखाई गई थी.

'बॉर्डर' को डायरेक्टर जेपी दत्ता ने अपने भाई के एक्सपीरिएंस के प्रेरित होकर लिखा था. दत्ता के भाई भारतीय एयर फोर्स में पायलट थे. राजस्थान के बीकानेर में इसकी शूटिंग हुई थी.

कारगिल युद्ध पर ही फिल्म 'लक्ष्य' भी बनी थी, जिसमें ऋतिक रोशन को देखा गया. इस फिल्म का कुछ हिस्सा मस्ती-मजे से भरा था तो वहीं इसमें जंग की इंटेंस हालत को भी दिखाया गया.

फिल्म 'एलओसी कारगिल' में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग को दिखाया गया था. फिल्म की कहानी भारत के ऑपरेशन विजय पर आधारित थी. ये सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'शेरशाह' कारगिल की जंग और उसमें शाहिद हुए विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित थी. इसमें भारत की विजय और विक्रम के देशप्रेम को दिखाया गया था.

2016 में कश्मीर के पुलवामा में हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की गई थी. इसी की कहानी को डायरेक्टर आदित्य धर और एक्टर विक्की कौशल पर्दे पर लेकर आए थे.

ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'पिप्पा' की कहानी कैप्टन बलराम मेहता पर आधारित थी, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने भाइयों के साथ ईस्टर्न फ्रंट पर लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में गरीबपुर में हुए युद्ध की असली घटनाओं को दिखाया गया है.

वॉर मूवीज की बात हो रही हो तो फिल्म '1971' को कैसे भूला जा सकता है. इसमें पूर्वी पाकिस्तान और वेस्ट पाकिस्तान के अलग होने के बाद की कहानी को दिखाया गया था. इसे बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

अजय देवगन की फिल्म 'भुज' में गुजरात के भुज एयर फोर्स बेस पर हुए हमले की कहानी को दिखाया गया था. इसमें 300 औरतों ने 72 घंटों में डैमेज हुई लैंडिंग स्ट्रिप को बनाया था.

1967 में हुए इंडो-चीन संघर्ष की कहानी को डायरेक्टर जेपी दत्ता ने अपनी फिल्म 'पलटन' में दिखाया गया. इसमें उस वक्त की असली बंदूकों का इस्तेमाल किया गया था.

1971 में कारगिल के युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर समंदर के रास्ते हमला करने की भी कोशिश की थी, जिसे भारतीय नेवी ने नाकाम कर दिया था. इसी पर फिल्म 'द गाजी अटैक' बनी थी.