9 जुलाई 2022

इन फिल्मों के पोस्टर पर हुआ विवाद

फोटो: ट्विटर

डायरेक्टर लीना की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद हो रहा है. उन्हें इसकी वजह से खूब सुननी पड़ रही है.

फोटो: इंस्टाग्राम

आमिर खान की फिल्म पीके के पोस्टर पर भी बवाल हुआ था. इसका कारण आमिर का न्यूड होना था.

फोटो: विनोद चोपड़ा फिल्म्स

मल्लिका शेरावत की डर्टी पॉलिटिक्स को ही काफी कुछ सुनना पड़ा था. इसका कारण न्यूड एक्ट्रेस पर झंडा लपेटना था. 

फोटो: B.M.B Music & Magnetics

फिल्म राम लीला से रणवीर और दीपिका के सेंसुअल पोस्टर को भी खूब खरी-खरी सुनने मिली थी. 

फोटो: भंसाली प्रोडक्शंस

भगवान पर इल्जाम लगाते परेश रावल का OMG वाला पोस्टर भी लोगों के गुस्से का करण बना था. 

फोटो: ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स

रणदीप हुड्डा की रंग रसिया के पोस्टर में उनके न्यूड दिखने पर नाराजगी जताई गई थी.

फोटो: Parin Multimedia Pvt Ltd

द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के किरदार संग पोस्टर भी चर्चा का विषय बना था.

फोटो: बालाजी मोशन पिक्चर्स

करीना और सैफ का फिल्म कुर्बान के पोस्टर में न्यूड दिखना कई लोगों को पसंद नहीं आया था.

फोटो: धर्मा प्रोडक्शंस
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More