सड़कों पर बदहाल हालत में भटकती मिली थीं ये एक्ट्रेसेज, भीख मांगने पर हो गई थीं मजबूर

17 JULY 2025

Photo: Instagram @IndiaForum @Viralpost

हाल ही में बंगाल की फेमस एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी सड़कों पर भटकती पाई गईं. वो कई बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. 

जब सड़कों पर भटकीं एक्ट्रेसेज

Photo: Instagram @harchowdhurysumi

ये खबर एक शॉक की तरह सामने आई. जब वो बर्धमान जिले में सड़क किनारे बदहाल हालत में मिलीं. उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और पहचानना तक मुश्किल हो रहा था.

Photo: Instagram @harchowdhurysumi

हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले फेमस मॉडल गीतांजलि नागपाल भी सड़क पर भटकती मिली थीं. वो भीख मांगकर गुजारा करती थीं. 

Photo: Twitter/X @Viralpost

मानसिक और आर्थिक समस्याओं की वजह से वो भी दिल्ली की सड़कों पर भटकती पाई गई थीं. बाद में उनके परिवार को ढूंढ कर उन्हें उनके हवाले किया गया.

Photo: Twitter/X @Viralpost

रेणु राठी ने टीवी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया था. बाद में वो मानसिक रूप से परेशान हो गई थीं. इसके बाद एक दो-बार उन्हें भटकते देखा गया. फिर वो गायब ही हो गईं.

Photo: Facebook @bhojpuricinema

मराठी सिनेमा की एक्ट्रेस मिताली शर्मा को भी इसी तरह मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए पाया गया था. मानसिक तनाव और नौकरी की कमी की वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी.

Photo: Twitter/X @Viralpost

हॉलीवुड से भी इस तरह की खबरें सामने आती रही हैं. एक समय की फेमस एक्ट्रेस लिंडसे लोहान को नशे और मानसिक तनाव से जूझते देखा गया.

Photo: Getty Images

वहीं लोनी विलसन, जो एक जानी मानी अमेरिकी मॉडल थीं, उन्हें भी बाद में सड़कों पर भटकते हुए देखा गया.

Photo: Getty Images