सुपरहिट फ्रेंचाइजी का पार्ट कौन नहीं बनना चाहेगा? कई दफा ऐसा हुआ है जब सीक्वल में ओरिजनल एक्टर्स को रिप्लेस किया गया है.
ऐसा आजकल अक्षय कुमार के साथ भी हो रहा है. वे अपनी हिट मूवी की फ्रेंचाइजी में रिप्लेस हो रहे हैं.
एक्टर को पहले भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया. ये एक्सपेरिमेंट हिट हुआ और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इसका इंडिया नेट कलेक्शन 185.92 करोड़ है.
अब खबरें हैं राउडी राठौर में खिलाड़ी कुमार की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे. इस फिल्म ने 133.25 करोड़ कमाए थे. फैंस ने इसे सुपर एंटरटेनिंग बताया था.
राउडी राठौर के सीक्वल में क्यों अक्षय को रिप्लेस किया गया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है.
जॉली LLB के पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे. फिल्म सुपरहिट हुई, जिसकी कम उम्मीद थी. फिर मेकर्स ने सीक्वल को ग्रैंड बनाने के लिए लीड रोल में अक्षय की कास्टिंग की.
जॉली LLB को अक्षय और हुमा कुरैशी के साथ बनाया गया. फिल्म ने 117 करोड़ का कलेक्शन किया. क्रिटिक्स ने भी पॉजिटिव रिव्यू दिए थे.
वेलकम मूवी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में थे. इसके सीक्वल में जॉन अब्राहम-श्रुति हसन को लिया गया. फिल्म ने सिर्फ 96.69 करोड़ कमाए थे.
बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने धमाल मचाया था. सालों बाद आए इसके सीक्वल में सैफ अली खान को कास्ट किया गया.
सैफ-रानी के साथ यंग स्टार्स की भी कास्टिंग हुई. लेकिन मूवी चली नहीं. इसने महज 12.50 करोड़ ही कमाए.
मर्डर और मर्डर 2 में इमरान हाशमी ने ऑडियंस को एंटरटेन किया था. लेकिन इसके तीसरे पार्ट में रणदीप हुड्डा को लिया गया.
ग्लैमर और रोमांस के तड़के के बावजूद ये फिल्म नहीं चली. इसका इंडिया नेट कलेक्शन 22 करोड़ के आसपास रहा.