बॉलीवुड में हिट है 'टॉवल', हीरो-हीरोइन ने किया रोमांस, अब एक्शन में भी हुई एंट्री

17 OCT 2023

Credit: Instagram/Twitter

बॉलीवुड में 'टॉवल' यानी तौलिए का बड़ा ही अहम रोल रहा है. हीरो को नाचना हो या हीरोइन को अपनी अदाएं दिखानी हो. हर सीन में इस टॉवल ने अपनी छाप छोड़ी है. 

जब-जब मशहूर हुआ टॉवल

Credit: Instagram/Twitter

अब सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से इस टॉवल की वापसी हो रही है. कटरीना कैफ तौलिया लपेटे बड़े पर्दे पर एक्शन करती दिखेंगी. ट्रेलर में इसकी झलक दिखी और फैंस कायल हो गए.

इससे पहले भी कई एक्टर्स अलग-अलग तरीके से इस टॉवल का इस्तेमाल कर चुके हैं. खुद सलमान खान तौलिया लिए डांस कर चुके हैं. 'मुझसे शादी करोगी' फिल्म का 'जीने के हैं चार दिन' गाना काफी फेमस हुआ था. 

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में काजोल का इंट्रो गाना मेरे ख्वाबों में जो आए भी काफी हिट हुआ था. इस गाने में एक्ट्रेस तौलिया लपेटे डांस कर रही थीं. 

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में तौलिया लपेटे सुशांत सिंह राजपूत संग इश्क लड़ा चुकी हैं. तेरे मेरे बीच में क्या है...गाने में दोनों की केमिस्ट्री दमदार लगी थी. 

अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया में रणबीर कपूर पूरे गाने में टॉवल पहने डांस करते दिखाई दिए थे. जब से तेरे नैना गाने में डांस करते एक्टर को मंदाकिनी तक से कम्पेयर कर दिया गया था.

फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी समेत कॉलेज के कई स्टूडेंट्स तौलिया लिए नाचते गाते 'ऑल इज वेल' करते दिखे थे. 

'हर दिल जो प्यार करेगा' फिल्म का 'पिया पिया ओ पिया' गाना सुपर डुपर फेमस था. इस गाने में रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा टॉवल लपेटे डांस करती दिखी थीं. 

बॉलीवुड में कई ऐसे आइकॉनिक मोमेंट्स रहे हैं, जहां एक्टर्स का टॉवल प्रेम दिखाई दिया है और हर किसी से इसे पसंद भी किया है.