ब्लैक साड़ी में माधुरी की अदाएं देख फैंस हुए दीवाने
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग, डांस और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
ट्रेडिनशल से लेकर वेस्टर्न तक माधुरी पर हर लुक जंचता है.
हाल ही में माधुरी ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह ब्लैक लकर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
ब्लैक शिमरी ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
उन्होंने सिल्वर डायमंड ज्वेलरी कैरी की है. साथ ही खुले बालों में माधुरी का लुक देखने लायक है.
माधुरी का साड़ी लुक काबिले तारीफ होता है.
इससे पहले भी माधुरी साड़ी में फोटोशूट करवा चुकी हैं.
माधुरी 'रेशमाच्या रेघांनी, लालकाळ्या धाग्यांनी, कर्नाटकी कशिदा मी काढिला, हात नगा लावू माझ्या साडीला!' मराठी सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.
फ्लोरल ब्लाउज संग मैचिंग साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Pic Credit: madhuridixitnene/instagramरॉयल ब्लू कलर की साड़ी में माधुरी कमाल लग रही हैं.
Pic Credit: madhuridixitnene/instagramमल्टीकलर साड़ी में माधुरी का स्टाइल देखने लायक है.
Pic Credit: madhuridixitnene/instagramसिल्वर शिमरी साड़ी और खुले बालों में माधुरी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
Pic Credit: madhuridixitnene/instagramमाधुरी का फैशन गेम ऑन पॉइंट रहता है.
उनका ये एथिनिक लुक फैन्स को भी खूब लुभा रहा है.