काजोल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं. आज 5 अगस्त को उनका जन्मदिन है.
काजोल ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं.
काजोल और अजय देवगन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है.
काजोल ने फिल्मी दुनिया में 16 साल की उम्र में ही कदम रख लिया था.
1992 में फिल्म 'बेखुदी' से काजोल ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.
काजोल की अधिकतर फिल्मों में ही उनका किरदार बेहद मजबूत रहा है.
काजोल हर किरदार बड़ी सहजता से निभा लेती हैं.
बड़े पर्दे पर काजोल ने अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है.
अपने शानदार अभिनय के लिए काजोल को कई फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं.
काजोल बहुत ही कम्फर्टेबल तरीके से साड़ी कैरी करती हैं.
काजोल पर गोल्डन एंड ब्लैक साड़ी और हेवी झुमके काफी जंच रहे हैं.
काजोल को साड़ी पहनना कितना पसंद है ये उनकी फोटोज से झलकता है.
सिर पर जूड़े का हेयरस्टाइल काजोल पर काफी सूट कर रहा है.
सिंपल व्हाइट कलर में भी काजोल का रूप निखर कर आ रहा है.
फिल्म तान्हाजी के जयपुर में प्रमोशन के दौरान काजोल ने ये पिंक साड़ी पहनी थी.
बैकलेस ब्लाउज में काजोल बहुत ग्लैमरस लग रही हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि काजोल एक शानदार अभिनेत्री हैं.