22 की हुई डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी, बिकिनी लुक्स में ढाती है कहर
आलिया आज अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. पापा अनुराग ने फोटो पोस्ट कर बेटी को विश भी किया.
आलिया एक यूट्यूबर हैं. वो अक्सर हीं अपने काम की वजह से देश-दुनिया के कई जगहों पर ट्रैवल करती नजर आती हैं.
आलिया अपने पेज पर कई फैशन, फूड और स्टाइल रिलेटेड व्लॉग वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं.
आलिया का फैशन हर किसी को बेहद पसंद आता है, उन्हें कई बार बेबाक तरीके से बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट किए देखा गया है.
फैंस उनके इस अंदाज के कायल रहते हैं. आलिया हमेशा ही बॉडी पॉजिटीविटी को बढ़ावा देती दिखती हैं.
हाल ही में आलिया ने अपने पिछले 'टॉक्सिक' रिलेशनशिप का खुलासा किया था, जहां उन्होंने बताया था कि वो कैसे उससे बाहर निकली थीं.
Pic Credit: urf7i/instagramफिलहाल आलिया शेन ग्रेगोइरे को डेट रही हैं. अक्सर ही दोनों की इंटीमेट फोटोज वायरल होती रहती हैं