फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन कोई रिश्ता बनता और बिगड़ता है. कुछ कपल्स के रिश्ते इतने खराब हो जाते हैं कि वो एक दूसरे का मुंह नहीं देखना चाहते, तो कुछ दोस्ती कर लेते हैं.
आज हम ऐसे ही कपल्स के बारे में बात कर रहे हैं. कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी ने बताया है कि एक्स मंगेतर रश्मिका मंदाना के टच में वो अभी भी हैं. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ भी की.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण यंग एक्टर्स की लिस्ट में सबसे पहले आते हैं, जिनके बुरे ब्रेकअप के बाद उनकी बढ़िया दोस्ती हुई. दोनों ने फिल्मों में भी साथ काम किया है.
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा भी एक समय पर रिश्ते में थे. दोनों ब्रेकअप के बाद अलग हुए और अब उनकी अच्छी दोस्ती हो गई है. दोनों को कई बार साथ भी देखा गया है.
कहा जाता है कि शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक समय पर रिश्ते में थे. हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों की दोस्ती खत्म नहीं हुई. प्रियंका की शादी के रिसेप्शन में शाहिद अपनी पत्नी संग पहुंचे थे.
सलमान खान और कटरीना कैफ भी कुछ समय तक रिश्ते में थे. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त रहे. जल्द उन्हें फिल्म 'टाइगर 3' में देखा जाने वाला है.
एक दौर था जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन रिश्ते में थे. कहा जाता है कि दोनों की सगाई भी हो गई थी. लेकिन फिर उनका रिश्ता टूट गया. सालों बाद अब दोनों दोस्त हैं और फिल्म 'वेलकम 3' में नजर आने वाले हैं.