मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: rajkummar_rao instagram 21 November 2021

राजकुमार राव-पत्रलेखा की अनसीन वेडिंग फोटोज

राजकुमार राव और पत्रलेखा 11 साल के रिलशनश‍िप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

शादी के बाद दोनों ने अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी खुश‍ियां का हिस्सा बनाया था. 

अब राजकुमार राव ने अपने वेड‍िंग एल्बम से कुछ और भी अनसीन फोटोज साझा की हैं. 


इनमें पत्नी पत्रलेखा के साथ उनके कैंड‍िड पोज कपल की खुश‍ियों को बयां कर रहे हैंं.


राजकुमार अपनी पत्नी पत्रलेखा की ओर शरारत भरी नजरों से देखते नजर आए. वहीं, पत्रलेखा की मुस्कुराहट भी देखने लायक है.

राजकुमार और पत्रलेखा का प्यारभरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

इन्हें साझा कर राजकुमार ने हार्ट इमोजी के साथ पत्रलेखा का नाम लिखा है.

पत्रलेखा की बहन पर्नलेखा ने भी कपल की फोटोज़ शेयर करते हुए राजकुमार का अपने परिवार में स्वागत किया है.

वे लिखती हैं- 'पर‍िवार में स्वागत है राज, हमारा प्यार और आभार कोई सीमा नहीं जानता है.' 

आपको बता दें कि पत्रलेखा ने सिटी लाइट्स के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, इसके अलावा लव गेम्स, नानू की जानू जैसी फिल्मों में काम किया है. 

इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव', 'चियर्स', 'बदनाम गली', 'फोर्बिडन लव', 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में भी काम किया हुआ है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...