27 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड में चाइल्ड एक्टर्स की भूमिका बड़ी अहम होती है. उनका काम फिल्मों में मासूमियत और सहजता लाने के अलावा लोगों को फिल्म से जोड़ने का भी होता है.
फिल्मों और टीवी शो में कई सारे चाइल्ड एक्टर्स ने एक्टिंग की. लेकिन उनमें से कुछ ने ही अपनी छाप ऑडियन्स के दिलों दिमाग पर छोड़ी. जिसके कारण उन्हें कई बड़े पे-चेक भी मिले हैं.
आज हम आपको उन चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने नाम कई बड़े पे-चेक किए हैं और जिनका काम भी लोगों को काफी पसंद आया.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा का काम लोगों को काफी पसंद आया था. सलमान संग उनकी कैमिस्ट्री हर जगह तारीफ बटोर रही थी.
फिल्म के लिए उन्हें रोजाना 2 लाख रुपए मिलते थे. फिल्म की शूटिंग करीब 110 दिनों तक चली थी.
एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने कई सारी हिंदी फिल्मों के अलावा दूसरी भाषाओं वाली फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म 'एक थी डायन' से किया था. खबरों की माने तो उनकी फीस करीब 40 लाख तक होती है.
'आइ एम कलाम' फिल्म में काम कर चुके एक्टर हर्ष मायर हर जगह पॉपुलर हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग ने काफी तारीफें बटोरी थीं. फिल्म के लिए उन्होंने 22 दिन के हिसाब से रोजाना करीब 1 लाख रुपए लिए थे.
एक्ट्रेस अनुष्का सेन आज टीवी के अलावा सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. उन्होंने सीरियल 'झांसी की रानी' में काम किया था जिसके लिए उन्होंने रोजाना करीब 48,000 रुपए मिला करते थे.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'नायरा' यानी अशनूर कौर भी टीवी में काफी फेमस हैं. उन्होंने सीरियल 'झांसी की रानी' में भी काम किया हुआ है. उन्होंने सीरियल में काम करने के लिए रोजाना 45,000 रुपए चार्ज किए थे.
दीया चलवाद भी कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुकी हैं. उनकी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' भी काफी अच्छी चली थी जिसके लिए उन्हें रोजाना के हिसाब से 25,000 रुपए मिलते थे.
एकता कपूर का सीरियल 'ये है मुहब्बतें' की 'रूही' यानी रुहानिका धवन की मासूमियत भी लोगों को काफी पसंद आई थी. रिपोर्ट्स की माने तो शो के लिए उन्हें हर एपिसोड के हिसाब से 30,000 रुपए मिला करते थे.