14 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

प्यार में नहीं की इन सेलेब्स ने शर्म, सरेआम हुए रोमांटिक, Liplock वायरल 

जब रोमांटिक हुए सेलेब्स

प्यार का मौसम फरवरी चल रहा है. वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर पर प्यार लुटा रहा है. ऐसे में हमारे सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं.

वैसे तो हर दिन प्यार का है. बी-टाउन सेलेब्स ने ये बात कई मौकों पर साबित की है. तभी तो वे पब्लिकली रोमांटिक होने से कतराते नहीं हैं.

कई सेलेब्स हैं जिनके PDA सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. इनमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर श्रेया सरन तक का नाम शामिल है.

श्रेया सरन का पिछले दिनों वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे एयरपोर्ट पर  पति संग रोमांटिक हुईं. दोनों ने लिपलॉक किया था.

बिग बॉस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पब्लिकली कई बार रोमांटिक हुए हैं. कभी किस करते तो कभी एक-दूसरे की बाहों में खोए कपल को प्यार में डूबे देखा गया.

राखी सावंत को उनके एक्स हसबैंड रितेश संग कई बार रोमांटिक होते देखा गया. राखी ने पैपराजी के सामने रितेश के साथ लिपलॉक भी किया था.

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के लिए पब्लिकली रोमांटिक होना बड़ी बात नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके प्यार के चर्चे रहते हैं.

कभी दोनों वेकेशन पर इंटीमेट होते दिखते हैं तो कभी आउटिंग पर रोमांटिक हुए, सोशल मीडिया पर उनकी एक-दूसरे को किस करते हुए तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का मंकी लव टॉक ऑफ द टाउन रहता है. दोनों पब्लिकली कई बार रोमांटिक होते दिखे हैं.