13 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने मनाया करवा चौथ

देशभर के साथ-साथ आज बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच भी करवा चौथ की धूम है.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज और स्टार्स की पत्नियां आज करवा चौथ मना रही हैं.

अनिल कपूर के घर पूजा के लिए सभी सेलेब्स पहुंचे हैं.

करवा चौथ मनाने के लिए शिल्पा शेट्टी लाल साड़ी में सजीं हैं.

रवीना टंडन को गोल्डन लुक में देखा गया. उन्होंने ग्रीन जूलरी पहनी है.

एक्ट्रेस नीलम पीकॉक कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं.

वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल भी लाल जोड़े में सजी पहुंची हैं.

रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन और उनकी बहू अनीसा मल्होत्रा भी पूजा में पहुंची हैं.

पद्मिनी कोहलापुरे खूबसूरत ऑरेंज साड़ी में पूजा के लिए पहुंचीं.