बॉलीवुड सितारों की होली, जमकर किया एंजॉय
सिंगर नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद पहली होली मनाई. वो पति और परिवार के साथ नजर आईं.
होली पर करीना कपूर के लाडले तैमूर का टशन भी देखने को मिला.
पत्नी जेनिलिया संग रितेश देशमुख की होली शानदार रही.
संजय दत्त ने फैमिली संग होली मनाई. संजय ने पत्नी मान्यता और बच्चों संग पोज दिया.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने प्यारभरे अंदाज में होली मनाई. दोनों ने किस करते हुए वीडियो भी शेयर किया.
नेहा धूपिया ने भी पति और बेटी संग होली को जमकर एंजॉय किया.
प्रियंका चोपड़ा भी होली का त्योहार जोर-शोर से मनाती हैं. इस बार उन्होंने सास-ससुर और पति निक के साथ होली सेलिब्रेट की.
सोहा अली खान ने बेटी और पति के साथ इस त्योहार को मनाया.
बेटी के साथ नील नितिन मुकेश ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनकी बेटी रंगों के साथ खेलती नजर आ रही है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
हिंदू-इस्लाम, दोनों धर्म फॉलो करती है करोड़पति एक्ट्रेस, बोली- सबसे पहले मैं...
न लंबी हो, न ही खूबसूरत, कद-काठी को लेकर उड़ा मजाक, एक्ट्रेस का छलका दर्द
26 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनीं पाक एक्ट्रेस, 7 साल पहले हुई थी शादी
पॉपुलर शो Bigg Boss में क्यों लगा है एक्सट्रा G? ज्योतिष का है खास कनेक्शन