फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बी-टाउन सेलेब्स जब भी अपने पार्टनर संग रोमांटिक होते हैं, सोशल मीडिया पर उनकी आशिकी ट्रेंड करने लगती है. आजकल सेलेब्स को शादी के मंडप पर रोमांटिक होते देखा जा रहा है.
मंडप पर रोमांटिक हुए सेलेब्स
शादी के बंधन को इन सेलेब्स ने पैशनेट किस के साथ सील किया. मंडप पर घरवाले-मेहमानों के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए इन कपल्स ने रोमांस किया.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ड्रीमी वेडिंग में भी रोमांस का तड़का लगा. शादी के मंडप पर कभी राघव रोमांटिक हुए तो कभी परिणीति.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी रोमांटिक हुए. कपल ने मंडप पर लिपलॉक किया. इस दौरान गुलाब के फूल उनपर बरसाए गए.
विक्की कौशल की रोमांटिक फोटो सामने आई थी. इसमें वो शादी के दिन कटरीना को माथे पर किस करते दिखे थे.
आलिया-रणबीर कपूर की वेडिंग भले ही इंटीमेट थी. पर रोमांस यहां भी देखने को मिला था. कपल ने शादी के मंडप पर पैशनेट किस की थी.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी के बाद लिपलॉक किया था. रेड गाउन में शिबानी स्टनिंग लगी थीं.
शादी के दिन सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा पर जमकर प्यार लुटाया था. सोनम ने पति के गाल पर किस किया था.
जवान की एक्ट्रेस नयनतारा की वेडिंग को जबरदस्त हाईप मिला था. एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें विग्नेश अपनी पत्नी नयनतारा को माथे पर किस करते दिखे थे.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शाही शादी किस के साथ सील की थी. दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी.