एक्ट्रेसेज जब लिबास की वजह से हुईं शर्मिंदा! 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: Instagram 26th October 2021

कपड़ों की वजह से एक्ट्रेसेज का असहज परिस्थितियों का सामना करना बॉलीवुड में नया नहीं है. फैशन इंडस्‍ट्री में इसे वॉर्डरोब मालफंक्‍शन कहते हैं.

कपड़ों की वजह से शर्मिंदा होने वाले सेलिब्रिटीज में मलाइका अरोड़ा, मौनी रॉय, मल्लिका शेरावत समेत कई नाम शामिल हैं. 

इन सेलेब्स को बेशक ऊप्स मोमेंट का विक्टिम बनने का पछतावा हुआ हो, मगर सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज-फोटोज तेजी से वायरल हुए. 

मलाइका के फैशनेबल अंदाज का कोई सानी नहीं. उनके आउटफिट्स इतने स्टाइलिश होते हैं कि हर किसी के लिए इन्हें कैरी करना मुश्किल होगा. 

पिछले दिनों मलाइका को अपनी रिवीलिंग ड्रेस की वजह से पैपराजी के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था.

मलाइका येलो वन शोल्डर हाई थाई स्लिट रफल गाउन में दिखी थीं.  उनकी ड्रेस का एक हिस्सा स्लिप हो गया था. 

सुष्मिता सेन का एक हालिया वीडियो सामने आया है. जिसमें सुष्मिता सेन एक ज्वैलरी शोरूम से बाहर निकलकर पैपराजी को पोज दे रही हैं. 

व्हाइट कलर की ड्रेस में वे स्टनिंग लग रही हैं. शोरूम से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस का पैर लड़खड़ाया और उनकी ड्रेस ऊपर हो गई. 

Credit: marketing.by.raj Instagram

जाह्नवी कपूर को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें उनका ऊप्स मोमेंट कैप्चर हुआ. 

तस्वीरों में जाह्ववी जिम से निकलर गाड़ी में बैठ रही हैं. इस दौरान उनकी शर्ट का एक बटन खुला हुआ था, जिससे उनकी ब्रा फ्लॉन्ट हो रही है. 

हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो रहा है. वीडियो में मल्लिका का ऊप्स मोमेंट भी कैद हुआ दिखा. 

एक्ट्रेस ने न्यूड कलर का बैकलेस गाउन पहना हुआ है. वह रिपोर्टर को इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "सब कुछ दिख रहा है मल्लिका." 

कुछ दिनों पहले मल्लिका को मुंबई में स्पॉट किया गया था, जिसमें उन्होंने प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनी थी. यहां भी वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.

Credit: viralbhayani Instagram

हमेशा से ही अपने फैशनेबल आउटफिट्स से इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय को हाल ही में ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा.

मौनी का वीडियो वायरल हो गया. यूजर्स मौनी को ट्रोल करने लगे. उनका कहना है कि मौनी क्यों ऐसे आउटफिट पहनती हैं?

Credit: viralbhayani Instagram


कुछ वक्त पहले उर्वशी रौतेला का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उनका ऊप्स मोमेंट कैप्चर हो गया था. 

वीडियो में उर्वशी ड्रेस के साथ असहज जरूर दिखीं लेकिन उन्होंने इसे अपने चेहरे पर नजर नहीं आने दिया. वे हंसते हुए इंटरव्यू देती रहीं. 

पिछले साल शिल्पा शेट्टी ने हॉलिडे का अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया था. इसमें शिल्पा क्रूज पर पोज दे रही थीं. 

शिल्पा क्रूज पर मर्लिन मुनरो के अंदाज में पोज दे ही रही थीं, तभी अचानक वह ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बच गई थीं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...