कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह के 'सिक्सर पंच' ने बॉलीवुड सेलेब्स को दीवाना बना दिया है.
रिंकू की बदौलत रविवार को हुए गुजरात टाइटन्स-कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में KKR ने जीत हासिल की.
रिंकू ने आखिरी ओवर में शानदार बैटिंग दिखाई. उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाकर किंग खान की टीम को जिताया.
Pic Credit: Getty Imagesरिंकू की विस्फोटक पारी की शाहरुख खान ने तारीफ की. उन्होंने मूवी पठान का ए़डिटेड पोस्टर शेयर किया, जिसमें रिंकू नजर आए.
अनन्या-सुहाना खान ने रिंकू को शानदार जीत की बधाई दी. सुहाना ने रिंकू को अनरियल और आर्यन खान ने बीस्ट बुलाया.
Pic Credit: Getty Imagesरणवीर सिंह ट्वीट कर रिंकू-रिंकू चिल्लाए. सुपर एक्साइटेड एक्टर ने लिखा- रिंकू!!! रिंकू!!! रिंकू!!!.... ये क्या था? ट्वीट में उन्होंने सरप्राइजिंग इमोजी बनाए.
Pic Credit: Getty Imagesअर्जुन रामपाल ने लिखा- Omg KKR, रिंकू ने लगातार 5 छक्के जड़े, अद्भुत, ऐसा पहले कभी नहीं देखा. बधाई हो.
रविवार को हुए शानदार IPL मैच के बाद रिंकू सिंह सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. हर ओर बस उनकी ही चर्चा हो रही है.
Pic Credit: Getty Imagesक्रिकेटर के शानदार छक्कों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनकी स्ट्रगल स्टोरी को लोगों ने इंस्पायरिंग बताया है.