10 April 2023 PC: Instagram

रिंकू ने जड़े 6, 6, 6, 6, 6... क्रेजी हुआ बॉलीवुड, आर्यन-सुहाना हैरान, रणवीर बोले- ये क्या था?

रिंकू के फैन हुए सेलेब्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह के 'सिक्सर पंच' ने बॉलीवुड सेलेब्स को दीवाना बना दिया है.

Pic Credit: Getty Images

रिंकू की बदौलत रविवार को हुए गुजरात टाइटन्स-कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में KKR ने जीत हासिल की. 

Pic Credit: Getty Images

रिंकू ने आखिरी ओवर में शानदार बैटिंग दिखाई. उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाकर किंग खान की टीम को जिताया. 

Pic Credit: Getty Images

रिंकू की विस्फोटक पारी की शाहरुख खान ने तारीफ की. उन्होंने मूवी पठान का ए़डिटेड पोस्टर शेयर किया, जिसमें रिंकू नजर आए.

Pic Credit: Getty Images

अनन्या-सुहाना खान ने रिंकू को शानदार जीत की बधाई दी. सुहाना ने रिंकू को अनरियल और आर्यन खान ने बीस्ट बुलाया.

Pic Credit: Getty Images

रणवीर सिंह ट्वीट कर रिंकू-रिंकू चिल्लाए. सुपर एक्साइटेड एक्टर ने लिखा- रिंकू!!! रिंकू!!! रिंकू!!!.... ये क्या था? ट्वीट में उन्होंने सरप्राइजिंग इमोजी बनाए.

Pic Credit: Getty Images

अर्जुन रामपाल ने लिखा- Omg KKR, रिंकू ने लगातार 5 छक्के जड़े, अद्भुत, ऐसा पहले कभी नहीं देखा. बधाई हो.

Pic Credit: Getty Images

रविवार को हुए शानदार IPL मैच के बाद रिंकू सिंह सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. हर ओर बस उनकी ही चर्चा हो रही है. 

Pic Credit: Getty Images

क्रिकेटर के शानदार छक्कों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनकी स्ट्रगल स्टोरी को लोगों ने इंस्पायरिंग बताया है.

Pic Credit: Getty Images