14 April 2024
Credit: Instagram
दिलजीत दोसांझ का क्रेज इस वक्त पूरी इंडस्ट्री पर छाया हुआ है. बीती रात मुंबई में सिंगर का कॉन्सर्ट हुआ था.
दिलजीत के कॉन्सर्ट में फैंस के अलावा बॉलीवुड और टीवी जगत के नामी सितारे पहुंचे थे. सभी ने यहां खूब एंजॉय किया.
वरुण धवन, मनीष पॉल, कृति सेनन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अवनीत कौर, मुनव्वर फारुकी, यूलिया वंतूर ने दिलजीत का कॉन्सर्ट अटेंड किया.
मनीष पॉल ने पंजाबी गानों पर झूमते हुए कई इनसाइड वीडियो शेयर किए हैं. करण और तेजस्वी को भी डांस करते इसमें देखा जा सकता है.
सिंगर ने यहां फिल्म क्रू का सुपरहिट सॉन्ग नैना गाया. करीना ने इंस्टा पर इस क्लिप को शेयर कर लिखा है- Fan Girl Foreva.
मनीष-वरुण ने काफी मस्ती की. दोनों का ब्रोमांस यहां पर दिखा. इन वीडियोज को देखकर मालूम पड़ता है कॉन्सर्ट में कितनी मस्ती हुई.
दिलजीत के गानों पर पूरा क्राउड क्रेजी हो उठा है. इस धमाकेदार कॉन्सर्ट के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर दिलजीत करियर के पीक पर हैं. पंजाबी सिनेमा में राज करने के बाद अब वो बॉलीवुड में भी छा गए हैं.
उनकी हालिया रिलीज बायोपिक फिल्म चमकीला की तारीफ हो रही है. इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.