28 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

कोई 3 दिन तो कोई तीन महीने, डिलीवरी के बाद काम पर वापस लौटीं ये एक्ट्रेसेज, लूटी वाहवाही

डिलीवरी के बाद काम पर लौटीं एक्ट्रेसेज

एक जमाना था जब किसी एक्ट्रेस की शादी और बच्चा होने के बाद उसके करियर को खत्म माना जाता था. लेकिन आज समय बदल चुका है. 

अब एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी में काम करने के साथ-साथ जल्द ही ब्रेक से लौट भी आती हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी किया ऐसा ही किया है.

एक अवॉर्ड शो में आलिया ने शिरकत की थी. यहां उन्होंने जबरदस्त डांस परफॉरमेंस भी दिया. अपनी बेटी को जन्म देने के तीन महीने बाद ही आलिया ने स्टेज पर वापसी कर ली है.

आलिया से पहले कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह अपने बेटे की डिलीवरी के तीन दिन बाद ही काम पर वापस लौट गई थीं.

काजल अग्रवाल के बेटे का जन्म अप्रैल 2022 को हुआ था. डिलीवरी के चार महीने बाद ही वो काम पर लौट गईं.

करीना कपूर अपने फैंस के साथ-साथ दूसरी एक्ट्रेसेज के लिए भी रोल मॉडल रही हैं.

Heading 3

प्रेग्नेंसी में काम करने से लेकर दोनों बेटों के जन्म के कुछ ही समय बाद करीना ने काम पर वापसी कर फैंस को बड़ी सीख दी थी.

भाबी जी घर पर हैं की गोरी मेम उर्फ एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी अपने बेटे के जन्म के 5 महीनों में काम पर लौट आई थीं.

नेहा धूपिया अपनी बेटी के जन्म के 45 दिनों में रोडीज के सेट्स पर लौट आई थीं. वहीं बेटे के जन्म के 6 दिन बाद  ही उन्होंने काम पर वापसी कर ली थी.