बॉलीवुड में एक ही एक्टर्स को कई रोल्स निभाते हुए देखा जाता है. जहां एक एक्टर लगभग हमेशा ही हीरो रहता है, वहीं उसके साथ नजर आई एक्ट्रेस के साथ हर फिल्म में उसके रिश्तों के रूप बदलते रहते हैं.
एक फिल्म में हीरो की लवर बनी एक्ट्रेस दूसरी फिल्म में उसकी मां, बहन या भाभी के रोल में नजर आती है. ऐसा ही कुछ भूमिका चावला के साथ भी हुआ है. उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा जाने वाला है.
इस नई फिल्म ने भूमिका, सलमान की भाभी का रोल निभाती नजर आएंगी. जबकि साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' में दोनों ने प्रेमियों का रोल निभाया था. दोनों के रोमांस के चर्चे भी हुए थे.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज के रोल फिल्मों के हिसाब से बदले हैं और उन्होंने अपने ही हीरो की मां, बहन या भाभी का रोल उनके साथ रोमांस करने से पहले या बाद में निभाया है.
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल्स में से एक रहे हैं. 'देवदास' और 'मोहब्बतें' में दोनों ने रोमांस किया, तो वहीं फिल्म 'जोश' में दोनों को भाई-बहन के रोल में देखा गया था.
श्रीदेवी और रजनीकांत साउथ और बॉलीवुड के टॉप स्टार्स रहे. दोनों ने तमिल फिल्म 'Moondru Mudichu' में मां-बेटे का रोल निभाया था. वहीं 'चालबाज' में दोनों लवर्स बने रहे.
प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह को साथ रोमांस करते 'गुंडे' और 'बाजीराव मस्तानी' में देखा गया था. फिर फिल्म 'दिल धड़कने दो' में दोनों बहन-भाई के रोल में साथ आए थे.
अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. 'कभी कभी' में दोनों पति-पत्नी बने थे. लेकिन वहीदा के 40 साल का होने के बाद उन्हें मां के रोल मिलने लगे. ऐसे में 'नमक हलाल' और 'त्रिशूल' जैसी फिल्मों में बच्चन की मां का रोल निभाती दिखीं.
फिल्म 'कभी कभी' में अमिताभ के साथ राखी गुलजार भी नजर आई थीं. हालांकि बाद में दोनों ने 'शक्ति' फिल्म में मां-बेटे का रोल निभाया.
फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल के काम को कौन भूल सकता है. लेकिन इसके बाद फिल्म 'हाउसफुल' में दोनों को बहन-भाई के रोल में देखा गया था.
दीपिका और जॉन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. फिल्म 'देसी बॉयज' में दोनों रोमांस करते दिखे, तो फिल्म 'रेस 2' में भाई-बहन बने नजर आए.