पर्दे पर उम्र में बड़े हीरो की मां बनीं ये हीरोइनें, ऐज गैप जानकर उड़ेंगे होश

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म जवान की जबरदस्त चर्चा है. इसमें शाहरुख खान अपने से 19 साल छोटी हीरोइन नयनतारा संग रोमांस करेंगे. वहीं मूवी में 19 साल छोटी रिद्धि डोगरा उनकी मां के रोल में दिखेंगी.

मां-बेटे की कास्टिंग ने किया हैरान

जहां तक मां बनने की बात है, इससे पहले भी कम उम्र की एक्ट्रेसेज ने ऑनस्क्रीन अपने से बड़े हीरो की मां का रोल प्ले किया है.

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में ऋचा चड्डा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां नगमा खातून का रोल प्ले किया था. दोनों एक्टर्स के बीच 14 साल का अंतर था.

फिल्म वक्त में शेफाली शाह ने अमिताभ बच्चन की पत्नी और अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था. तब खिलाड़ी कुमार 37 साल के थे और शेफाली 32 की.

सोनाली कुलकर्णी ने मूवी भारत में सलमान खान की मां का रोल किया था. सोनाली ने अपने रोल को बखूबी निभाया था.

नरगिस की उम्दा अदाकारी किसी से छिपी नहीं है. लेजेंडरी एक्ट्रेस जो भी रोल करती उसे अपना बना लेती थीं. फिल्म मदर इंडिया में वो मां के रोल में दिखी थीं.

फिल्म के दौरान नरगिस 26 साल की थीं. वो उम्र में 2 साल बड़े सुनील दत्त की मां बनी थीं. पर्सनल लाइफ में सुनील-नरगिस ने आगे जाकर शादी रचाई थी. 

मूवी लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह ने उम्र में बड़े आमिर खान की मां का रोल निभाया था. दोनों की उम्र में 17 सालों का अंतर था.

राखी कई बॉलीवुड मूवीज में मां बनीं. फिल्म शक्ति में उन्होंने बिग बी की मां का रोल निभाया था. खबरों के मुताबिक, तब राखी 35 की थीं और अमिताभ 40 साल के थे.