निक्की तंबोली से दीपिका तक, जब दिखा एक्ट्रेसेस का ब्रालेस अवतार

20 May, 2022

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने ब्रालेस कपड़े पहन अपने हुस्न का जलवा दिखाया है.

Pc: Kiara Advani Instagram

कई एक्ट्रेसेस ने ब्रालेस फोटोशूट करवाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

Pc: Esha Gupta

ब्रालेस आउटफिट में एक्ट्रेस की तस्वीरों को देख फैंस ने भी खूब तारीफ कर उनपर प्यार लुटाया है.

Pc: Esha Gupta

हाल ही में नरगिस फाखरी ने भी अपनी ब्रालेस ब्लेजर पहन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं.

Pc Credit: Nargis Fakhri

मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण के फोटोशूट देखने लायक होते हैं. दीपिका का ये ब्रालेस आउटफिट फैंस को काफी कूल लगा था.

Credit: Deepika Padukone

वहीं बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जैकलीन का ये ब्रालेस फोटोशूट देख फैंस दीवाने हो गए थे.

Pc: Jacqueline Ferandaz

वहीं कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कई ब्रालेस फोटोशूट करवाए हैं. हाल ही में कियारा अवार्ड फंक्शन में ब्लू ब्रालेस जंपसूट पहने नजर आईं थीं.

Pc: Kiara Advani Instagram

ईशा गुप्ता की अदाओं, उनकी हॉटनेस के चर्चे हैं. ईशा कई हॉट ब्रालेस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर फैंस को घायल कर देती हैं.

Credit: Isha Gupta instagram

टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं. हाल ही में निक्की ने मैग्जीन कवर के लिए नियोन ब्रालेस जंपसूट पहना था.

Pc: Nikki Tamboli Instagram

वहीं सोनम कपूर ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में छा जाती हैं, सोनम ने भी कई बार ब्रालेस कपड़े पहन फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

Pc: Sonam Kapoor Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More