बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जाने वाले इंटीमेट सीन देखने में एफर्टलेस और रियल लगते हों, पर ऐसे सीन्स को शूट करना काफी चैलेंजिंग होता है. आइए जानते हैं ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में, जिन्होंने अपनी फिल्मों में ऑर्गेज्म सीन शूट किए हैं.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म 'थेंक्यू फॉर कमिंग' में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए हैं. इस फिल्म में उन्होंने कनिका कपूर नाम की एक लड़की का रोल प्ले किया है, जिसे पहली बार आर्गेज्म की फीलिंग आती है.
फिल्म में ऑर्गेज्म सीन को शूट करने के बारे में भूमि ने बताया, "एक सीन है जिसमें मुझे नेकेड दिखाया है पर असल में मैंने उस सीन में पूरे कपड़े पहने हुए हैं और ये सब एस्थेटिक्स का कमाल है."
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में पहली बार ऑर्गेज्म सीन शूट किया था. इस फिल्म में उनका किरदार एक शादीशुदा औरत का था, जिसका पति उसकी सेक्शुअल डिजायर पूरे नहीं कर पाता इसलिए वो एक वाइब्रेटर का यूज करती है.
फिल्म में इस सीन को शूट करने के बारे में कियारा बताती हैं, "मुझे वाइब्रेटर का यूज करना नहीं आता था इसलिए मैंने गूगल किया. करण जौहर ने कहा था तुम्हें रियल लगना है और अपनी आंखो को घुमाओ और गहरी सांसें लेनी है. इस तरह हमने ये ऑर्गेज्म सीन शूट किया था."
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में कईं बोल्ड सीन दिए थे. इसमें उनका एक ऑर्गेज्म सीन भी था, जिसे उन्हें ऐसे शूट करना था कि बिल्कुल रियल लगे.
सनी ने बताया, "मेरे को-एक्टर ने मुझे चैलेंज करते हुए कहा था कि सिर्फ मुंह से आवाज निकालने से ही ऐसे सीन शूट नहीं किए जाते. सीन बिल्कुल रियल लगना चाहिए. हमने ये शूट बहुत कम लोगों की मौजूदगी में किया था."
स्वरा भास्कर ने अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग में मास्टरबेशन सीन किया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए स्वरा ने था, "मैं जानती थी कि लोग यही कहेंगे ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए."
तिलोत्तमा शोम ने 'लस्ट स्टोरीज 2' में ऑर्गेज्म सीन शूट किया था, जिसमें वो एक ऐसी लड़की के रोल में थी, जो अपने घर में काम करने वाली मेड और उसके पति को इंटिमेट होते हुए छिपकर देखती है.