04 March, 2022

ब्रा नहीं पहनी तो इन एक्ट्रेसेज के पीछे पड़े ट्रोल्स 


बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है.

Pic credit: urf7i

कई अभिनेत्रियां अपनी ब्रालेस तस्वीरों की वजह से हेट कमेंट का सामना कर चुकी हैं.

Pic credit: poonampandeyreal

उर्फी जावेद अक्सर अपनी ब्रालेस लुक की वजह से ट्रोल होती रहती हैं.

Pic credit: urf7i
Pic credit: nikki_tamboli

निक्की तंबोली भी अपनी बोल्ड ब्रालेस फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बन चुकी हैं.

हालांकि, निक्की कहती हैं कि उन्हें इन ट्रोलर्स की तनिक भी परवाह नहीं है.

Pic credit: nikki_tamboli

पूनम पांडे अपने फैन्स के साथ अक्सर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Pic credit: poonampandeyreal

वह भी कई बार अपनी ब्रालेस तस्वीरों की वजह से हेट कमेंट का सामना कर चुकी हैं.

Pic credit: poonampandeyreal

ईशा गुप्ता बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेस में शुमार की जा चुकी हैं.

Pic credit: egupta

उनकी ब्रालेस तस्वीरें फैन्स द्वारा बेहद पसंद की जाती हैं.

Pic credit: egupta

हालांकि इस दौरान वह सोशल मीडिया पर घृणित टिप्पणियां भी झेल चुकी हैं.

Pic credit: egupta

हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर अनिस्टोन भी अपनी ब्रालेस तस्वीरों के लिए यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं.

Pic credit: jenniferaniston

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा भी इन्हीं कारणों से ट्रोल हो चुकी हैं. 

Pic credit: adah_ki_adah
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More