14 April, 2023 Photos: Social Media

शादी के बाद पर्दे पर इंटीमेट हुईं ये एक्ट्रेसेज, Kissing सीन्स से नहीं घबराईं

एक्ट्रेसेज के रोमांटिक सीन्स

फिल्मों में इंटीमेट सीन्स तो कई एक्ट्रेसेज देती हैं. मगर कई हीरोइनें वो भी हैं जो शादीशुदा होने के बावजूद ऐसे सीन्स करने से नहीं कतराईं. 

काम को प्रोफेशनली लेते हुए और कहानी की डिमांड को समझते हुए इन हीरोइनों ने सिल्वर स्क्रीन पर बेबाकी से रोमांटिक सीन्स दिए.

इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है. जानते हैं ऑनस्क्रीन बोल्ड हुईं एक्ट्रेसेज के बारे में.

दीपिका ने ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म गहराइयां में जमकर रोमांटिक सीन्स दिए थे. लिपलॉक करना हो या इंटीमेट सीन्स देना, दीपिका का इससे पहले ऐसा बोल्ड अवतार किसी ने नहीं देखा था.

प्रियंका अब हिंदी से ज्यादा हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं. उन्होंने क्वांटिको जैसे कई सीरीज-मूवी में इंटीमेट सीन्स दिए हैं.

आमिर खान के साथ काजोल की फिल्म फना में केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. सॉन्ग 'देखो ना' में दोनों को रोमांटिक होते देखा गया था.

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल में' रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय को साथ देखा गया था. दोनों के रोमांटिक सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

राधिका को बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाता है. न्यूड सीन्स से लेकर रोमांस तक वे बिना झिझके कर चुकी हैं. उनका बोल्ड अंदाज हर बार चर्चा में रहता है.

कभी पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी की एंट्री ही बॉलीवुड में बोल्ड रोल्स से हुई थी. रागिनी एमएमएस 2 हो या जिस्म 2 हर दूसरी फिल्म में वे हीरो संग इंटीमेट होती दिखी हैं.