16 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण से राधिका आप्टे तक, जब एक्ट्रेसेज से कहा गया प्लास्टिक सर्जरी करवाओ

एक्ट्रेस को बोला सर्जरी करवाओ

फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले खराब व्यवहार के बारे में कई बार सुनने को मिला है. बहुत-सी बड़ी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्हें मेकर्स ने प्लास्टिक सर्जरी करवाने को कहा था.

प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई टॉप एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है. आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं.

एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें किसी ने अपनी नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा था. यामी से कहा गया था कि उनकी नाक पकोड़े जैसी लगती है. इसपर उन्होंने साफ इनकार कर दिया था.

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें अपनी बॉडी में बदलाव करने के लिए कहा गया था. पहले वो बहुत दुबली-पतली हुआ करती थीं.

दीपिका पादुकोण को 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की सलाह दी गई थी. इस बारे में उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था. दीपिका के मुताबिक, ये उनसे कही गई सबसे भद्दी चीज थी.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि उन्हें अपने ब्रेस्ट, जबड़े और बम की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था. इससे प्रियंका को काफी दुख हुआ था और वो परेशान हो गई थीं.

जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने खुलासा किया था कि किसी ने उनसे नाक की सर्जरी करवाने को कहा था, ताकि वो ' और सुंदर' हो जाएं.

बॉलीवुड के कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स में नजर आने वालीं राधिका आप्टे से फिल्मों में काम करने के लिए नाक की सर्जरी और ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने के लिए कहा गया था.

इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस राधिका मदान से करेक्टिव सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था. उन्हें कहा गया था कि इसके बाद वो खूबसूरत लगेंगी.