बॉलीवुड और साउथ सिनेमा का रिश्ता काफी गहरा रहा है. कई साउथ के स्टार्स ने बॉलीवुड में अपनी अहम जगह बनाई है.
वहीं अब बॉलीवुड की बड़ी और फेमस एक्ट्रेसेज साउथ सिनेमा की ओर रुख कर रही हैं. ये एक्ट्रेसेज साउथ के सुपरस्टार्स के साथ नजर आएंगी.
बाहुबली प्रभास ने अपनी नई फिल्म 'स्पिरिट' का ऐलान किया था. खबर है कि करीना इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगी.
प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K में दीपिका पादुकोण उनके अपोजिट नजर आएंगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं.
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी साउथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. वह सुपरस्टार दुलकर सलमान के साथ उनकी नई फिल्म में नजर आएंगी.
आलिया भट्ट, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली के साथ काम कर रही हैं. आलिया, फिल्म RRR में राम चरण और जूनियर NTR के साथ नजर आएंगी.
कृति सेनन भी प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं. वह फिल्म आदिपुरुष में सीता का रोल निभाएंगी.
मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में ऐश्वर्या राय बच्चन काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट 'अपरिचित' के एक्टर विक्रम होंगे.
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 में रवीना टंडन काम कर रही हैं. इस फिल्म में रवीना भारतीय प्रधानमंत्री का रोल निभा रही हैं.
अनन्या पांडे भी साउथ में काम करने वाली एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं. अनन्या, पैन इंडिया फिल्म Liger में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ काम कर रही हैं.