13 FEB 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पर्सनल लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही हैं. वो घर पर कैसे रहती हैं. फैमिली संग कैसे रिलेशन हैं. ये हमेशा से हॉट टॉपिक रहा है.
इन दिनों आलिया भट्ट और नीतू कपूर का एक वीडियो छाया हुआ है. इसमें नीतू अपनी लाडली बहू को पैंपर करती दिखीं. सास-बहू का बॉन्ड लोगों को खूबसूरत लगा है.
वैसे आलिया ही इकलौती नहीं हैं जिनका अपनी सास संग अच्छा रिश्ता है. कई बॉलीवुड ब्यूटीज हैं जो सास की लाडली बहुरानियां हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं वो...
करीना कपूर और शर्मिला टैगोर शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. जब भी मौका मिलता है दोनों एक दूसरे की तारीफ करती हैं. दोनों अक्सर फैमिली गेट टुगेदर में चिल करती दिखती हैं.
कटरीना कैफ की अपनी सास से अच्छी पटती है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग और प्यार को दिखाती कई तस्वीरें वायरल हैं.
दीपिका पादुकोण फैमिली पर्सन हैं. वो सास अंजू भावनानी संग खूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं. दोंनों के बीच दोस्तों जैसा रिश्ता है.
कियारा अपनी सास रीमा मल्होत्रा की लाडली हैं. एक वीडियो आया था जिसमें वो बहू की रैंप वॉक को चियर करते दिखी थीं. रीमा अपनी बहू को खूब पैंपर करती हैं.
सोनम कपूर की ससुरालवालों संग अच्छी ट्यूनिंग है, खासतौर पर सास के साथ उनकी गहरी बॉन्डिंग है. दोनों का बॉन्ड फोटोज में कई दफा दिखा है.
प्रियंका चोपड़ा और उनकी सास जेनिस मिलर जोनस के बीच अच्छी पटती है. दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हैं. उनके फ्रेंडली रिलेशन हैं.